परवेज अख्तर/सिवान :- शनिवार को जदयू के आंदर प्रखंड अध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंच पंचम वित्त मद की राशि से किए गए निर्माण कार्य के जांच कराने का मांग किया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि अंदर प्रखंड परिसर में पंचम वित्तीय की राशि लगभग 11:30 लाख की लागत से पीसीसी ढलाई व चबूतरे का निर्माण और शेड का निर्माण कराना है उक्त योजना प्रखंड परिसर में ही संभावित हो रहा है.
जहां सभी स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का आना जाना रहता है. इसके बावजूद भी इस निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. यहां तक कि सेड के निर्माण में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के विज्ञापन के स्ट्रक्चर को भी काट कर लगा दिया गया है.
साथ ही पीसीसी भी मानकों के अनुसार नहीं हुआ है. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि यह स्पष्ट हो रहा है कि इस पूरे कार्य में भ्रष्टाचार स्थानीय वीडियो और कनीय अभियंता के सन्नता से की गई है. इस लापरवाही की जांच जिलाधिकारी अपने अस्तर से कराएं. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी भेजी गई है.