अलग-अलग गांवों में जमीनी रंजिश को ले खूनी संघर्ष, आठ घायल, एक रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के शुभहता गांव में शनिवार की सुबह पूर्व से चली आ रही जमीन रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें सात लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक दो पट्टीदारों के बीच पहले से ही पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर तनाव का माहौल कायम था. इसी दरम्यान दो छोटे बच्चें किसी बात को लेकर आपस में ही लड़ गए. बच्चों के झगड़ा का ढाल बनाकर दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे निकालकर हमला बोल दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें कुल सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष के ब्रजेश यादव, लालू यादव, गोला यादव, मुकेश यादव, नागेंद्र यादव व दूसरे पक्ष के रामकिशोर यादव शामिल है. घायल गोला यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी में जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें श्यामानंद दुबे एवं मुकेश दुबे बुरी तरह घायल हो गये. उनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा हैं. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.