को-ऑपरेटिव बैंक के सीए की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कमरे में फंदे में झूलता मिला शव

0
fhasi

परवेज अख्तर/सिवान :- रविवार को महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में सीवान को-ऑपरेटिव बैंक के सीए पुष्कर कुमार अपने किराए के कमरे में मृत पाये गये. उनका शव कमरे में फंदा से लटका मिला. मकान मालिक हृदयेश्वर पांडे ने बताया कि मकान के ऊपरी मंजिल में वे किराए में रहते थे. उन्होंने बताया कि सीए पुष्कर कुमार लंबे समय से सीवान को-ऑपरेटिव बैंक में कार्य करते थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रविवार की सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो, मकान मालिक ने बैंक के कर्मचारी को सूचना दिया.जिसके बाद एक लड़के ने खिड़की के रास्ते जाकर अंदर से दरवाजा खोला. उसके बाद मकान मालिक सहित अन्य लोग अंदर जाकर देखा तो पुष्कर अपने कमरे में बेड के ऊपर पंखे में लगे फंदे से लटके हुए मिले. बताते चलें कि मृतक पुष्कर कुमार कॉन्करेंट ऑडिटर टीम के सदस्य थे. वे आलोक सिंह फॉर्म्स में कार्यरत एक सदस्य थे, और सीवान जिला के प्रभारी भी थे.

वे सारण के मांझी प्रखंड के नरवन निवासी के रहने वाले थे. उनका पूरा परिवार पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर तीन में रहता है. सूचना पर पहुंचे महादेवा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी. सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ददन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गये. सूत्रों की माने तो मृतक पुष्कर कुमार का छपरा कोर्ट में किसी प्रकार का केस चल रहा था. जिसको लेकर वो काफी चिंतित रहते थे.