सरयू में नाव पलटने से मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे लोग

0

परवेज अख्तर/सिवान :- दियरा क्षेत्र से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रही नाव गुरुवार को टोका मेल्हनी गांव के सामने सरयू नदी की तेज धार में पलट गई। इस दौरान नाव पर सवार पांच लोग पानी की तेज धार में बहने लगे। संयोग रहा कि सभी चारे के गट्ठर को पकड़े रहे और डूबने से बच गए। वहीं कुछ अन्य ग्रामीण छोटी नाव लेकर पहुंच कर सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। नाव पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण सरयू नदी के किनारे पहुंच गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चारों तरफ अफरातफरी का माहौल रहा। नाव पर सवार सभी असांव थाना क्षेत्र के तियर टोला लिलही के बताए जाते हैं। नाव पलटने की सूचना पर सीओ आनंद कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष संजीव कुमार स्टीमर लेकर मौके पर पहुंच गए। साथ ही लोगों को हिदायत दी कि कोई भी सरयू नदी के दियरा क्षेत्र में नाव से नहीं आएं और जाएं। नाव में तियर टोला लिलही गांव के अशोक सहनी, हंसनाथ यादव, मिथिलेश बीन, लेखराज सहनी व शेषनाथ यादव सवार थे।