सिवान : सिवान में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है जिसके मुताबिक सिवान में 160 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही पुरे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,786 हो गयी।
17 और जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमित मिले
बिहार के 17 जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 542 संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 106,बेगूसराय में 210, भोजपुर में 119, बक्सर में 131, पूर्वी चंपारण में 139, गोपालगंज में 102, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, रोहतास में 131, समस्तीपुर में 147, सारण में 111, और पश्चिमी चंपारण में 102 नए संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनके अतिरिक्त अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बाँका में 59, भागलपुर में 91, दरभंगा में 41, गया में 96, जमुई में 17, जहानाबाद में 46, कैमूर में 58, खगड़िया में 44, किशनगंज में 70, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 72, मुंगेर में 64, नवादा में 27, पूर्णिया में 99, सहरसा में 86, शेखपुरा में 89, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 96, सुपौल में 89 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
यह भी पढ़ें –
क्यों वायरल हो रहा है बिनोद ( Binod ) जानिए