33 लाभुकों को सौंपी गयी वाहनों की चाभी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाइव वेवकास्टिंग एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनान्तर्गत लाभुकों को अनुदान वितरण, वाहन वितरण एवं बस स्टॉप के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनान्तर्गत सम्पूर्ण बिहार में एक हजार लाभूकों को वाहन वितरण के क्रम में जिला को निर्धारित लक्ष्य 30 के विरूद्ध 33 वाहनों का वितरण सीवान जिला में किया गया. जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के प्रागंण में किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा लाभुकों को वाहनों की चाभी सौंपी गई. लाभुकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिवान जिला के 293 पंचायतों में प्रति पंचायत 05 लाभुकों को जिसमें 03 एससी,एसटी तथा 02 ईबीसी को वाहन उपलब्ध कराना है. अब तक लक्ष्य 1465 के विरूद्ध 824 लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराया गया है. जिलाधिकारी द्वारा सितम्बर के अंत तक शत – प्रतिशत लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया.

इस अवसर पर डीएम ने जिले में 17 बस ठहराव स्थल का भी कार्यारम्भ करने संबंधित आदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता , बुडको को एक माह के भीतर सभी बस ठहराव स्थलों का मानक के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. इस कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी, माधव कुमार सिंह सहित जिले के अन्य सभी पदाधिकारी, लाभुक , वाहन विक्रेता एवं विकास मित्र उपस्थित थे.