परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के पडौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब आंशिक रूप से विकलांग बबलू कुमार की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वह अपने चाचा धनंजय महतो का खाना को खाना देने जा रहा था. उसके डूबने की सूचना पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों का हुजूम लग गया.
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने ओपी पुलिस को सूचना दिया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस उसे पानी से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक भाई बहनों में सबसे बड़ा था. घटना के बाद मां रंजू देवी, बहन आरती कुमारी, काजल कुमारी व छोटा भाई प्रिंस कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता अजय महतो राजमिस्त्री का काम करते हैं.

















