परवेज अख्तर/सिवान :- राष्ट्रीय युवा जन जागरण सेवा संस्थान द्वारा अगस्त क्रांति के अवसर पर गांधी मैदान में वृक्षारोपण सोमवार को किया गया. सन 1942 में अगस्त क्रांति में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के समय सीवान के 17 आंदोलनकारियों ने अपनी जान की आहुति दी थी. उन्ही वीर शहीदों के संस्मरण में संस्था के वरीय सदस्य एवं जेपी आंदोलन के सेनानी रहे महात्मा भाई एवं बाल्मीकि यादव के संयुक्त नेतृत्व में कुल 17 औषधीय, छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया.
पौधा रोपण के पूर्व सभी सदस्यों ने अपने अपने हाथों में पौधा लेकर शहीदों को याद करते हुए उसके संरक्षण एव सवंर्धन की शपथ ली. मौके पर संस्था के संयोजक एवं पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता, डॉ आरके पांडे, प्रो विकास आनंद, वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, डॉ विजय कुमार पांडे, कौशलेंद्र प्रताप, अधिवक्ता राघवेंद्र, नगर उपाध्यक्ष भाजपा अर्जुन कुमार, राणा श्रीवास्तव, शाहबाज खान प्रिंस, आर्यन, ऋतुराज, रजनीश कुमार, राकेश पटेल, मनोज कुमार, आलोक कुमार, वीरेंद्र तथा रॉकी राज उपस्थित थे.