शांति समिति की बैठक में अखाड़ेदारों को दिये गये कई निर्देश

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान :- नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित ने किया. बैठक में मुख्य रूप से महावीरी अखाड़ा के अनुज्ञप्तिधारी, गणेश पूजा के आयोजकों तथा केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में महावीरी पूजन एवं अखाड़ा तथा गणेश पूजन एवं शोभायात्रा के सफल आयोजन व समापन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया. शांति समिति के वरीय सदस्य सुधीर कुमार जयसवाल ने महावीरी अखाड़ा ओर गणेश पूजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही साथ केंद्रीय अखाड़ा समिति द्वारा लिए गए निर्णय से बैठक को अवगत कराया. विदित हो कि केंद्रीय अखाड़ा समिति ने पूर्व में ही बैठक कर यह निश्चित किया है कि इस वर्ष महावीरी पूजा के अवसर पर शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. सभा नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को सरकार के निर्देश के बारे में बताया कि सरकार के नए निर्देश के अनुसार 31 अगस्त 2020 तक किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पूजन हवन आरती या किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की जाएगी.

विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह ने सभा को बताया कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का प्रयोग करते हुये भीड़ भाड़ से अपने और अपने परिवार को बचाने का प्रयास करें. वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप ने बताया कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी ओर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा. इस अवसर पर शांति समिति के वरीय सदस्य राजीव रंजन राजू, राजन श्रीवास्तव, विजय कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, ब्यास जी सहित सभी अनुज्ञप्तिधारी उपस्थित थे.