मुखिया व जिला पार्षद के परिजनों के बीच हुई मारपीट मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के भवानी स्थान पड़ौली के समीप शनिवार की शाम मुखिया व जिला परिषद के परिजनों के बीच साइड लेने को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पड़ौली पंचायत के मुखिया अजित कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के समर्थक व पड़ौली उज्जैन टोला के रविन्द्र सिंह के बयान पर दर्ज कांड संख्या 335/20 में जिला पार्षद मेनका रमन के परिजन व पड़ौली बली टोला के सुनील सिंह, अरविंद रमन, मिंटू कुमार समेत 5 लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट व दुकान से नगद निकालने व बगल के तीन दुकानदारों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं जिला पार्षद के भैसुर व पड़ौली बली टोला के सुनील सिंह के बयान पर दर्ज कांड संख्या 336/20 में मुखिया अजित कुमार सिंह, बबलू सिंह, अनिल सिंह समेत 20 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही स्थानीय विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह के कहने पर ही मारपीट करने की बात कही गई है. वहीं बेटे व पत्नी के साथ मारपीट कर सोने की बाली व चेन छीन लेने का आरोप भी लगाया गया है. जिला पार्षद मेनका रमन द्वारा पूर्व में पंचायत के एक पोखरे पर कंप्लेन करने के कारण घटना को अंजाम देने की बात दर्ज प्राथमिकी में कही गई है. पुलिस दोनों प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.