नौतन में गंदगी मुक्त भारत के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित

0
gandgi mukt bharat

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन प्रखंड के विभिन्न गांवों में ‘गंदगी मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत खाप बनकट पंचायत के ओम कोचिंग सेंटर ताली के परिसर में संचालक ओमप्रकाश यादव व प्रखंड समन्वयक अमरेंद्र कुमार की देख-रेख में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बता दें कि पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आठ से 15 अगस्त के बीच राज्य के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर ‘गंदगी मुक्त भारत’ अभियान का चलाया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अंतर्गत आठ अगस्त को जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ई-चौपाल सहित 13 अगस्त को ‘गंदगी मुक्त मेरा गाँव’ विषय पर प्रतियोगिता, 14 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, ग्रामों की आम सभा में नियमानुसार ओडीएफ प्लस की स्वउद्घोषणा कार्यक्रम कराने का आदेश जारी किया गया है. इसी के तहत गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई.

वहीं खापबनकट पंचायत के ताली गांव में प्रखंड समन्वयक अमरेंद्र कुमार, संचालक ओमप्रकाश यादव, स्वच्छाग्रही पुष्पा, स्वच्छाग्रही जनार्दन कुमार की उपस्थिति में प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में सबा खातून, गोलू कुमार, जयप्रकाश यादव, प्रियंका कुमारी, कृष्णा कुमारी, रानी कुमारी, साजिद अंसारी, धनंजय कुमार, नितिन कुमार, सुमीत कुमार, सुमंत कुमार, पंकज कुमार, अंजली कुमारी आदि छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया .