जामो थाना की पुलिस सिवान भेजने के लिए कर रही थी तैैयाारी लेकिन काल क्रूर ने घेर लिया

0
nadi

घटना: जामो थाना क्षेत्र के डूमरा गांव की

परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के जामो थाना क्षेत्र के डूमरा गांव के रंगी बीन के 63 वर्षीय पुत्र दसईं बीन की मौत गुरुवार की देर शाम बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. मृतक को पानी से निकल कर सीवान सदर अस्पताल ला जाने की तैयार हो रही थी कि घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी सुशील देवी के दाहड़ मार कर रोने से पूरे गांव में मातम पसर गया. सूचना मिलने पर जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों के अनुसार मृतक दशई बीन गुरुवार की शाम हरदियां बाजार में सामान खरीदने पैदल ही जा रहे थे. उसी क्रम में डूबने से मौत हो हुई. वे डुमरिया-हरदियां मुख्य पथ पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास बाढ़ के पानी सड़क पर काफी तेज रफ्तार में बह रहा था. मृतक दशईं बीन का पैर पानी में फिसल गया व उनके पैर से चप्पल निकल कर पानी में बहने लगा. वे अपना हवाई चप्पल को पकड़ने के क्रम में बाढ़ के पानी की तेज धार के कारण सड़क के किनारे बड़े गड्ढे में जाकर गिर गये. इस प्रकार पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने डीएम अमित कुमार पांडेय से मृतक के परिजनों आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये देने की गुहार लगायी है.