परवेज़ अख्तर/सिवान :- एराजी बल्हा पंचायत के मुखिया पति हरेश कुमार ठाकुर एवं उनके गुर्गों द्वारा कृषि समन्वयक के साथ हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. एक तरफ कृषि समन्वयक शशि रंजन ने थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि मुखिया पति अपने गुर्गों अंकित कुमार, रणजीत कुमार के साथ लाठी, डंडा, रड तथा काटा लेकर अपने सफेद रंग की स्कार्पियो से आये तथा मुझे गाली देने लगे.
मैं जब उसका प्रतिवाद किया तो मुझे मार कर गिरा दिए तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का फर्म तथा रजिस्टर फाड़ कर अपने गाड़ी में डाल दिये. इस काम में उनके स्कार्पियों का ड्राइवर भी साथ दिया. मुखिया पति द्वारा काटा दिखाते हुए कहा गया कि मेरे पंचायत में काम करेगा तो जान से मार दूंगा. जबकि दूसरे पक्ष से हरेश ठाकुर मुखिया पति द्वारा कृषि समन्वयक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा 50 हजार नगद छीन लेने का आरोप लगाया गया है. पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.