परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में नौ अगस्त को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच मे मौत हो गई. गुरुवार को देर शाम महिला का शव आते ही कोहराम मच गया. ज्ञात हो कि 10 अगस्त को दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई. एक पक्ष के लाल मुनी देवी ने पटीदार लोहा महतो, राजमणि देवी, पिंकी कुमारी, ललिता, सुजीत कुमार, अजीत कुमार एवं संदीप कुमार को आरोपित करते हुए थाना कांड संख्या 338/20 दर्ज कराते हुए बताई छत पर जाली लगावा रही थी.
आरोपितों ने एक राय होकर लाठी डंडे से मार् कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोहा महतो ने वीरेंद्र महतो, निर्मला देवी, कुंभा देवी, रंजन महतो, बंधु महतो को आरोपित करते हुए थाना कांड संख्या 339/20 दर्ज कराते हुए तलवार से मार कर घायल करने का आरोप लगाया है. लाल मुनी देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीगंज से पटना रेफर कर दिया. जबकि लोहा का इलाज बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. जहां बसंतपुर पुलिस पहुंचकर फर्द बयान लिया. उधर लालमुनी देवी का इलाज लगातार पटना पीएमसीएच में चल रहा था. गुरुवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
Hu
Comments are closed.