परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना के हसनपुरा निवासी डॉ पंकज के घर में शुक्रवार की रात्रि लगी भीषण आग में नकद सहित 60 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. जिसमें 15 लाख नगद, 10 लाख के जेवर आदि अन्य सामान शामिल हैं. आग के दौरान घर में फंसे बच्चे व महिला सहित आठ लोगों ने बगल के छत पर कूद कर अपनी जान बचायी. घटना रात्रि तकरीबन एक बजे की बतायी जाती है. डॉ पंकज ने बताया कि तीज को ले महिलाएं पारन के लिये पकवान बना रही थी.
तभी गैस रिसाव से आग लग गयी. डॉ पंकज, दो बड़े भाईयों के परिवार के साथ मकान में रहते हैं. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि क्षण भर में ही दो मंजिला मकान को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया. घर में रखे तीन गैस सिलेंडर के एक-एक कर फटने से मकान में कई जगहों पर दरारें आ गयी है. आगलगी में सोफा-सेट, पलंग, कूलर, फ्रीज, कपड़ा, एससी, कम्प्यूटरराइज पेंट बनाने वाले मशीन, जेवर सहित अन्य कीमती वस्तुएं जलकर राख हो गया.
सूचना के बाद एमएच नगर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के पश्चात दो बजे आंदर से अग्निशमन आया. उसके बाद तीन बजे दरौली, पचरुखी तथा चार बजे महाराजगंज से अग्निशमन आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया. घर के नीचे पेंट व हार्डवेयर की दुकान में रखे सामान भी जलकर राख हो गया. राजद प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम ने कहा कि समय से अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची रहती तो इतनी बड़ी क्षति नही होती. स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पहुंच जले हुए संपति का आकलन किया.