रघुनाथपुर में 30 घंटे बाद मनीष का शव बरामद, मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीरार गांव के गोगरा तटबंध के पास स्नान के दौरान शुक्रवार को विश्राम भगत का पुत्र मनीष कुमार डूब कर गायब हो गया था। घटना के करीब 30 घंटे बाद गोताखोरों के सहयोग से उसका शव शनिवार की रात करीब नौ बजे सरयू नदी से बरामद किया गया। उसका शव मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को पूरे दिन सरयू नदी के विभिन्न जगहों पर खोजबीन की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन मनीष का शव बरामद नहीं हो सका। इसके बाद एनडीआएफ की टीम ने दूसरे दिन तलाश शुरू की। गोताखोरों की मदद से शनिवार की रात करीब नौ बजे मनीष का शव सरयू नदी से बरामद कर लिया। शव बरामद होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर वहां पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मुखिया देवेंद्र नोनिया ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार की राशि दी। इस मौके पर सीओ अशोक कुमार मिश्रा ने कानून प्रक्रिया करने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा राहत योजना के तहत राशि देने का आश्वासन दिया।