अक्टूबर में होगी श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान :- श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के सदस्यों की बैठक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शहर के लक्ष्मीपुर में की गई. इसमें श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन लिए होने वाली यात्रा पर चर्चा की गई. समिति के तत्वावधान में इस साल 30 अगस्त से यात्रा शुरू होने की संभावना थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन के लिए मंदिर 5 माह तक बंद था. इसलिए समिति द्वारा पहले से घोषित तिथि पर यात्रा संभव नहीं है.16 अगस्त से श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा शुरू हो गई है, लेकिन अभी दूसरे राज्यों के 100 श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन यात्रा की अनुमति मिली है. इसलिए दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए संख्या बढ़ाने इंतजार करने का निर्णय लिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में उम्मीद जताई गई कि एक-दो माह में कोरोना वायरस से स्थिति सामान्य हो सकती है. संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस साल दशहरा के बाद यात्रा के लिए योजना बनाई जा रही है. अक्टूबर के अंत में या नवंबर के प्रथम सप्ताह में यात्रा करने पर विचार किया जा रहा है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया इस साल यात्रा बड़े पैमाने पर नहीं होगा, लेकिन सीमित सदस्यों को यात्रा में शामिल किए जाएगा. बैठक में संरक्षक विकास कुमार सिंह जीशु व अरविंद कुमार पांडे, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह, जेपी यादव, डॉ अनिरुद्ध शर्मा, अभिषेक सोलंकी, अभिषेक आर्यन, प्रशांत कुमार, मुन्ना कुमार, महाराणा प्रताप सिंह, अनूप कुमार, आदित्य राजपूत आदि शामिल थे.