परवेज अख्तर/सिवान:- प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। भेद्य मतदाताओं की पहचान कर उनको बिना डर, भय एवं लोभ के मतदान के लिए प्रोत्साहित करने, अपने -अपने क्षेत्र के बूथों का मानचित्र एवं नजरी नक्शा बनाने, वंचित मतदाताओं से संपर्क कर उसे मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक बूथ पर चापाकल, पेयजल, रैंप, बिजली, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, वोटरों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने आदि की जिम्मेदारी सेक्टर पदाधिकारियों को दी गई।
बीडीओ ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव के आंख एवं कान होते हैं। इसलिए उन्हें चुनाव आयोग द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, बीईओ राजकुमारी, सेक्टर पदाधिकारी रवींद्र कुमार, जितेंद्र कुमार पांडेय, अमित रंजन, क्यामुद्दीन अंसारी, विनोद कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, मुन्ना कुमार यादव, वेद प्रकाश शर्मा, केसरी प्रसाद, हरिचरण यादव, अवधकिशोर प्रसाद, शहाबुद्दीन अंसारी, हरिहर नाथ पंडित आदि उपस्थित थे।