उपभोक्ता ने एमओ के विरुद्ध डीएम को दिया ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सिवान:- भगवानपुर हाट के सोंधानी गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कृष्णा राय के द्वारा बीते माह सात जुलाई को उपभोक्ताओं के साथ राशन वितरण के दौरान हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद उपभोक्ताओं ने डीलर के द्वारा कम राशन व ज्यादा पैसा लेने की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भगवानपुर हाट, अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज को आवेदन देकर की है. लेकिन एक माह से अधिक बीतने के बाद भी एमओ द्वारा कोई कारवाई न कर उल्टे उपभोक्ताओं को डराने धमकाने काम किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे नराज उपभोक्ताओं ने 18 अगस्त को डीएम से मिलकर दिए आवेदन में बताया है कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 25 जुलाई को जांच करने के लिए गए थे. लेकिन हम उपभोक्ताओं के बातों को नहीं सुन उल्टे डरा धमका कर चले आये. आवेदक शोभा कुमारी, मिठू कुमार, गुड्डू कुमार व विक्की प्रसाद ने डीएम से अपने स्तर से जांच कर न्याय करने की गुहार लगाई है.