गुठनी में कोरोना की वजह नहीं मना महावीरी पूजा

0
mahaviri puja (2)

परवेज अख्तर/सिवान :- गुठनी का प्रसिद्ध महावीरी पूजा व मेला इस बार वैश्विक महामारी कोरोना का भेंट चढ़ गया। प्रति वर्ष भादो मास में लगने वाला ऐतिहासिक महावीरी झंडा व मेला इस वर्ष कोरोना संकट के चलते इसके आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। महावीरी पूजा व मेला की आयोजन को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक कर पुलिस प्रशासन ने उपस्थित महावीरी अखाड़ा अनुज्ञप्ति तथा जनप्रतिनिधियों जानकारी दिया था। बैठक के दिन उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुये कहा गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट को लेकर बिहार सरकार के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना काल में किसी भी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके चलते गुठनी में प्रति वर्ष भादो मास के अष्टमी की रात में महावीरी झंडा जुलूस और नवमी के दिन ऐतिहासिक मेला का आयोजन होता था जो इस वर्ष आयोजन नहीं किया गया। वही सभी अखाड़ों पर भगवान बजरंगबली की प्रतिमा रखकर बिना किसी भीड़ भाड़ की पूजा अर्चना कर मूर्तियों का विसर्जन कर दिया गया।