परवेज अख्तर/सिवान :-शहर में पिछले एक सप्ताह से जाम के कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। अस्पताल मोड़ से बबुनिया मोड़ तक मुख्य सड़क का निर्माण कार्य को लेकर अस्पताल मोड़ के पास मुख्य सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है। इस कारण हॉस्पिटल की तरफ आने जाने वाले लोगों को घूम कर गांधी मैदान के रास्ते आना जाना करना पड़ रहा है। इस कारण लोगों को चंद मिनट की दूरी के लिए घंटों जाम में फंस कर फजीहत झेलनी पड़ रही है। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
गांवों से तीखी धूप में पसीने से तरबतर होकर शहर में आ रहे लोग घंटों जाम में फंस कर फजीहत झेल रहे हैं। सुबह से घर से निकले लोग दोपहर तक शहर की सड़कों पर जाम में फंस कर अपने आप को कोरोना से भयभीत महसूस कर रहे हैं। शहर की कोई सड़क ऐसी नहीं है जहां जाम का नजारा आम नहीं है। वहीं जिला पुलिस भी जाम को बढ़ता देख शारीरिक दूरी का पालन कर लोगों को राम भरोसे छोड़ दे रही है। ऐसे में कोरोना के संक्रमण के फैलाव का डर पूरी तरह से बना हुआ है। शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह से फेल साबित हुई।