परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना के सरौती से एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त हुई है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल ने बताया कि गश्ती के दौरान सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सरौती में शरब काण्ड के अभियुक्त के छुपे होने की सूचना पर छापेमारी करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम अजीत महतो ग्राम सरौती पिता लालबहादुर महतो बताया. ज्ञात हो कि अजित महतो कांड संख्या 33/2020 पचरुखी थाना के मामले का फरार अभियुक्त था.
विज्ञापन

















