परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर मंगलवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान 62 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। जिनकी पेशी सोनपुर मजिस्ट्रेट अशीष मिश्रा के समक्ष की गई। जहां सभी से 41 हजार रुपया जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया जबकि पांच बेटिकट यात्री को जुर्माना नहीं देने को लेकर जेल भेजा दिया गया। इससे पहले मजिस्ट्रेट चेकिंग की सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी। सुबह से जंक्शन के हर गेट पर आरपीएफ और टीटीई खड़े थे जो आने जाने वाले हर यात्रियों से टिकट की जांच कर रहे थे। इस दौरान जंक्शन के बीच ट्रेनों में भी सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग देखकर बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग है वे अनारक्षित द्वितीय श्रेणी पर टिकट के लाइन में खड़े हो गये।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में 62 बेटिकट पकड़ाए
विज्ञापन