परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर में बडे़ शहरों की तर्ज पर 20 एटीएम लगाए गए हैं, ताकि यहां के लोगों को इसकी सुविधा मिल सके, लेकिन राशि के अभाव में एटीएम व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। 20 एटीएम लगने के बावजूद उपभोक्ताओं को राशि निकासी को ले सिवान जाना पड़ता है। मुख्यालय में लगे अधिकांश एटीएम राशि के अभाव में शोभा की वस्तु बनी हुई है। शहर में स्टेट बैंक की दो, पीएनबी की एक, बैंक ऑफ इंडिया की दो, बैंक ऑफ बड़ौदा की एक, सेंट्रल बैंक की एक, केनरा बैंक की एक, को-ऑपरेटिव बैंक की एक, इंडिया नंबर वन की एक, एचडीएफसी की एक, आइडीबीआइ की एक, आइसीआइसीआइ बैंक की एक एटीएम लगाई गई है।
विज्ञापन