परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना के जतौर बाजार पर संचालित कर रहे एक स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक मनकेश्वर चौबे (45 वर्ष) को दिनदहाड़े बाइक सवार शातिर अपराधियों ने गोली मार नगद रुपये की लूट कर ली है। हालांकि लूट के रकम की पुष्टि इसलिए नही हो सका की घायल बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में था। घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है।
आनन-फानन में घायल संचालक को इलाज हेतु ग्रामीणों के सहयोग से उसे नजदीकी रेफरल अस्पताल मैरवा में भर्ती कराया गया। जहाँ प्रथम उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का एक्सरे व इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा रहा है।
घटना उस समय घटी की जब वह मैरवा स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर अपने बाइक से जतौर बाजार स्तिथ अपने सीएसपी केंद्र जा रहा था कि तभी गुठनी थाना के धनौती गांव के समीप पीछे और आगे से अपराधियों की एक टोली ने पूरे रणनीति बनाकर घटना को अंजाम दे डाला। घायल सीएसपी संचालक जो दरौली थाना के करनइल गांव निवासी सुरेश चौबे का पुत्र है जो सीएसपी का पैसा उठाने के लिए बाइक सवार होकर मंगलवार को मैरवा आया हुआ था। मैरवा से जतौर बाजार लौटते समय उक्त घटना घटित हुई है।खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी।
उधर घटना को लेकर पुलिस दो बिन्दुओं पर जाँच कर रही है सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक की माने तो प्रथम जख्म प्रतिवेदन में जख्म के निशान पाए गए परन्तु एक्सरे रिपोर्ट भिन्न था चिकित्सकीय रिपोर्ट के अनुसार भी पुलिस गहराई पूर्वक अनुसंधान कर रही है।