परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन स्थानीय नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में बुधवार को अहले सुबह एक शव मिलते ही सनसनी फैल गई । बता दें कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के सती स्थान के पास पोखरे में बुधवार को सुबह में मुंह के बल पड़ा एक महिला का शव दिखाई दिया । वहीं अधेड़ व्यक्ति बलवाँ गांव निवासी शिववचन चौधरी ने बताया कि वह शव उनकी पुत्री रंजू देवी का है, किसकी शादी 2003 में सिसवाँ गांव निवासी स्वर्गीय नंदजी यादव के पुत्र पप्पू यादव से हुई थी । उनकी पुत्री को कोई संतान नहीं थी।
इसलिए उसके परिवार में उसको सम्मान नहीं मिलता था । उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री को 2007 में मस्तिष्क ज्वर हुआ था, तो उन्होंने ही उसका इलाज गोरखपुर में कराया था । इसके बाद 2009 में पप्पू यादव ने दूसरी शादी कर ली । तभी से परिवार में अशांति बनी हुई थी । उन्होंने आगे कहा कि उनकी पुत्री मायके में ही रहती थी । मंगलवार की रात्रि में सब लोग खाने के समय वह घर पर थी । जब सोने का समय आया तो वह घर में दिखाई नहीं दी । फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छान-बीन में जुट गई है ।