गोपालगंज में बिना मास्क के निकले राहगीरों का कटा चालान

0
police

प्रशासन की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- लगातार बढ़ रहे कोरोना के असर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अभी थोड़ी सख्ती बरती जाने लगी है।आज जिला मुख्यालय के अलावे तमाम ग्रामीण इलाकों में भी मास्क जांच अभियान चलाया गया व लोगों से जुर्माना की वसूली की गयी।जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों को बगैर मास्क के पकड़ा गया व जुर्माना के रूप में धनराशि की वसूली की गई।वही पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो भी बिना मास्क का दिखा,उसका चालान काटा गया.बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पंचदेवरी हाइस्कूल से लेकर बाजार के मुख्य चौराहे तक कार्रवाई की गयी..बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में यह अभियान लगातार चलेगा.बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.जो भी बिना मास्क के घर से निकलेगा,उस पर कार्रवाई की जायेगी.मौके पर पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार सहित स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे.