परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर में गुरुवार को अनुदानित विद्यालयों की बैठक प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 5 सितंबर 2020 को काली पट्टी बांध कर शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक सामाजिक शैक्षणिक व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया फिर भी उसका वाजिब हक व सम्मान देने के प्रति सरकार बिल्कुल उदासीन है। उन्होंने सरकार से अनुदान नहीं वेतनमान का मांग की।
शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य पारसनाथ कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक ही समाज का शिक्षित बुनियाद बनाते हैं, फिर भी उसके प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संवेदनशील न होना घोर आश्चर्य सा लगता है। उन्होंने कहा कि जिस देश का शिक्षक भूखों मरे उस देश या राज्य का भला नहीं हो सकता। शहीद उमाकांत सिंह उच्च विद्यालय के प्राचार्य धनंजय श्रीवास्तव ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन मांग पूरी होने तक चलता रहेगा। इस मौके पर शिक्षक घनश्याम सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, विनोद सिंह, अंगद प्रसाद, ओमप्रकाश कुशवाहा, विकेश सिंह, दिग्विजय सिंह, रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे।