परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना के बड़हरिया-तरवारा रोड स्थित पहाड़पुर बाजार में मंगलवार को क्रिकेट के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन में दो दर्जन को नामजद तथा दो सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी शुरू कर दी है। विदित हो कि गत मंगलवार को पूर्व में हुए क्रिकेट विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प की खबर मिलते ही सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जीबी नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार एसआई राजेश सिंह, एसआई अरविंद सिंह, सूरज प्रकाश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला का शांत कराया दिया था । एक पक्ष भृगुन यादव और दूसरे आसिफ अली ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने दोनों गुटों के आवेदन पर दोनों पक्षों से दो दर्जन को नामजद तथा दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है तथा उसकी पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी सूरत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
स्थिति सामान्य, पुलिस कर ही कैंप
मंगलवार को क्रिकेट विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प एवं पत्थरबाजी की घटना के दूसरे दिन पहाड़पुर गांव में पुलिस कैंप कर रही थी। शरारती तत्व दुबके रही। स्थिति सामान्य रही। बाजार में दुकानें खुली रही। कहीं किसी अप्रिय घटना की नहीं घटी। सीओ वकील सिंह तथा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पैदल मार्च कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करते रहे।