परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी मे बिजली की समस्या को लेकर पचरुखी में उपभोक्ताओं लगभग 6 घंटे तक हल्ला हंगामा और धरना दिया। बताया जाता है कि पचरुखी पॉवर हाउस के पास दर्जनों की संख्या में शनिवार को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक लोगो ने बिजली बिभाग के खिलाफ हल्ला हंगामा किया और 6 घण्टे तक धरना प्रदर्शन करते रहे।जिसका नेतृत्व समाजसेवी महताब अली ने किया।आक्रोशित लोगों ने बताया कि बिजली नही तो बिल जमा नही करेगे। बिजली नही तो वोट नही । धरना स्थल पर पहुंचे एक्सक्यूटिव इंजीनियर बिक्की कुमार ने पचरुखी थाने परिषर मे पहुँच कर नाराज उपभोक्ताओं की समस्या को सुना। उन्होंने बताया कि अमनौर पावर हाउस में जहाँ से बिजली आती है।सभी मशीन पानी मे दुब गया है।बिशेष परिस्थिति में गोपालगंज से से सप्लाई लेकर सिवान में बिजली की आपूर्ति सप्लाई किया जा रहा है। मौके पर कमलदेव यादव,मुखिया शैलेश बैठा, जमीर खान ,उपेन्द्र कुशवाहा, उमेश सिंह, सुनील प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।
पचरुखी में बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन
विज्ञापन