मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल व गली-नाली पक्कीकरण के अभिलेखों की होगी जांच

0

परवेज़ अख्तर/सीवान : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चित योजना एवं गली- नली पक्कीकरण योजना से संबंधित अभिलेखों का संधारण एवं अंकेक्षण पंचायतवार किया जाएगा। इसके लिए बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने पत्रांक 225 दिनांक 7 सितंबर 2020 के आलोक में विभिन्न अभिलेखों को लेकर उपस्थित करने का दिशानिर्देश जारी किया है। बीडीओ ने बताया कि सामग्री क्रय पंजी, मापी पुस्त, योजना पंजी, रोकड़ बही, ग्राम सभा, वार्ड सभा, कार्यवाही तिथि, प्रथम बैठक की तिथि, बेसलाइन सर्वे, प्रत्येक मास्टर रोल पर जेई का हस्ताक्षर, चेक लिस्ट आदि की जांच की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए पंचायतवार तिथि घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को रुकुंदीपुर एवं कौथुआ सारंगपुर, 12 सितंबर को बगौरा एवं करसौत, 14 सितंबर को रामगढ़ा एवं शेरही , 15 सितंबर को सिरसांव एवं हड़सर, 16 सितंबर को बालबंगरा एवं पांडेयपुर, 17 सितंबर को मड़सरा एवं पकवलिया, 18 सितंबर को कोड़ारी कला एवं जलालपुर , 21 सितंबर को रसूलपुर एवं पिनर्थु खुर्द तथा 22 सितंबर को रमसापुर पंचायत के अभिलेखों का संधारण एवं अंकेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी पंचायत सचिव, लेखापाल सह आइटी सहायक तथा संबंधित कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।