ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

0
dharna

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से संबंधित मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया! ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने हमेशा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सरकार से  संघर्ष जारी रखी है, संगठन ने राज्य सरकार से अपने मांगों को लेकर कई बार आवेदन मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग के अपर सचिव आमिर सुबहानी के पास  दिया।फिर भी राज्य सरकार ने छात्रों को मांगों को पूरा करने में असफल रही ऐ. आई.एस.एफ के तमाम छात्रों ने राज्य केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुऐ कहाँ है, कि अगर हम लोगो की मांगे  पूरी नहीं होंगी तो आने वाले समय मे राज्य एवम देश के अंदर चरण बध आंदोलन होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऐआईएसएफ के के प्रतिधीमंडल ने एडीएम रमन कुमार सिंह से वर्ता  कर  रेलवे, बैंक, बीमा आदि कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाने, कोरोना अवधि मे सभी तरह के परीक्षाये स्थगित करने, स्कूल फी, रूम रेंट, बिजली बिल आदि माफ करने मेट्रिक -इंटर नामांकन मे अवैध वसूली पर रोक लगाने छात्राओं एवं  एससी एवं एसटी के छात्रों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित कराने एवम   प्रखंड गोरियाकोठी के बिंदौल पंचायत के गाछी टोला में शीघ्र  सड़क के निर्माण कराने आदि मांग को  लेकर वार्ता किया! प्रतिनिधि मंडल के वार्ता के क्रम में एडीएम रमन कुमार सिंह सभी मांगों को अपने स्तर से करने एवं एवं कुछ मांगों को राज्य सरकार से पहल कराने का आश्वासन दिया.

वही गोरियाकोठी के पंचायत बिंदवाल के गाछी टोला के सड़क के मसले पर कहा कि बिहार सरकार का भी आदेश है कि सितंबर से लेकर अक्टूबर माह तक सभी गली मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ना है इसलिए यह सड़क भी बनना निश्चित है! प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एआईएसएफ के सिवान जिला संयोजक शशी कुमार,जिला सह संयोजक  नंदजी चौहान, पुष्पेंद्र शुक्ला, ग़यासीद्दीन अंसारी,  धनंजय पारीत,  नवीन कुमार जितेंद्र कुमार,   राजेश कुमार,  गोविंदा कुमार,  अमित नाथ  अ आदित्यनाथ , जितेंद्र कुमार   मांझी  अजीत कुमार मांझी आदित्य मांझी  भी उपस्थित थे उपस्थित थे।