निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक में मतदान की दी गई जानकारी

0
baithak me di gaie jankari

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को वाहन कोषांग के नोडल प्रभारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक हुई। बैठक में संचालकों को विद्यालय के तरफ से अपने पोषक क्षेत्र के लोगों तथा अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करना तथा मतदान करने की प्रेरणा देने की सलाह दी गई। संचालकों से कहा गया कि विद्यालय के अधीन जो वाहन चलाए जाते हैं, उन संचालकों को वाहन, आकलन प्रपत्र भरकर सभागार भवन में जमा करना है, ताकि विधानसभा मतदान कार्यक्रम में वाहनों का उपयोग किया जा सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रपत्र के साथ वाहन का निबंधन संख्या, वाहन का प्रकार, वाहन के मालिक का नाम, मोबाइल नंबर,चालक का नाम और मोबाइल नंबर, चालक का ड्राइविग लाइसेंस नंबर आदि शामिल है। इसे दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर निर्वाचन नोडल मो. क्यामुद्दीन, स्कूल संचालक लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रितु राज, नवल किशोर तिवारी, अमित कुमार, रामेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।