बैठक में अनुपस्थित दस विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

0
baithak

परवेज़ अख्तर/सिवान :- विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक शुक्रवार को आइटी भवन में हुई। इस बैठक में अनुपस्थित 10 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण एवं संतोषजनक जवाब मांगा गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर उन प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा, मध्य विद्यालय कोल्हुआं, प्राथमिक विद्यालय मकतब, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदा टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैदापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दपनी, प्राथमिक विद्यालय कोड़र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उस्ती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरी एवं प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर कन्या के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई, इसमें दारौंदा के 10 विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। चुनाव से संबंधित बैठक होने के बाद भी अनुपस्थित होने वाले प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांग गया है, जिन्हें 24 घंटे के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना है। उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ संबंधित विभाग को विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।