रेनुआ से अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में जुलूस निकाला

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर से सटे रेनुआ स्थित दिवंगत सांसद उमाशंकर सिंह की समाधि स्थल से रेनुआ पुल तक अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में युवकों ने जुलूस निकाला। इस दौरान उधव ठाकरे, आदित्य ठाकरे व संजय रावत का पुतला दहन किया गया। जुलूस में बीजेपी कार्यकर्ता समेत काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सभी लोग कंगना का घर तोड़े जाने से नाराज थे। लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस का नेतृत्व बीजेपी नेता व रेनुआ निवासी भोला सिंह ने किया। कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बदले की भावना से उनके मकान तोड़ा है। आज पूर देश इस घटना से मर्माहत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड में हो रही सीबीआई जांच से घबरा गई है। वॉलीवुड माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाली अभिनेत्री पर महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई से पूरा देश हतप्रभ है। इसका देशव्यापी विरोध हो रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। करणी सेना के मनीष सिंह ने कहा कि अभिनेत्री को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देकर प्रधानमंत्री ने काफी सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर पकवलिया पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र सिंह, नंदन सिंह, राजीव सिंह, प्रभात सिंह, सतीश सिंह, गुड्डू सिंह, मनीष सिंह उर्फ बिहारी, रुपेश सिंह, संदीप सिंह, हरिलाल गुप्ता, सुमन सिंह, दीपक सिंह, राहुल सिंह व रोहित सिंह उर्फ गद्दर थे।