लखनौरा में उपभोक्ताओं ने बैठक कर विद्युत विभाग के विरुद्ध जताया विरोध

0
virodh

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लखनौरा रामजानकी मंदिर परिसर में शनिवार को विद्युत की समस्या को ले ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लोजपा एससी सेल के जिलाध्यक्ष राजा भैया उर्फ राजा बाबू ने की। बैठक में बिजली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान विद्युत बिल में व्यापक अनियमितता पाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से लोग तंग आ चुके हैं। विभाग से बार-बार कहने के बावजूद क्षेत्र में जर्जर विद्युत पोल एवं तार नहीं बदले जा रहे हैं। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्षेत्र में लोगों के विद्युत आपूर्ति कम मिलती है वह भी लो वोल्टेज में। इसके अलावा खपत के बावजूद विद्युत बिल आने से लोग परेशान हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि विद्युत विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो 15 सितंबर को सड़क पर उतर प्रदर्शन किया जाएगा।इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बताया। बैठक को क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक और पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, बलराम सिंह, कृष्णा मांझी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामनाथ साह, मुखिया प्रतिनिधि मैनेजर पंडित, अनिल पासवान, उप मुखिया उमेश चौहान, जाप नेता अध्यक्ष दिलीप राम आदि ने संबोधित किया।