परवेज़ अख्तर/सिवान :- राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सभी बीईओ, संकुल समन्वयक, प्रखंड साधनसेवी व हेडमास्टरों को डीबीटी के माध्यम से छात्रों द्वारा संकुल व प्रखंड संसाधन केंद्र पर लगने वाली किताब दुकान से खरीदारी करना सुनिश्चित करेंगे। दुकान 20 सितंबर तक जिले के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्र व प्रखंड संसाधन केंद्रों पर लगेगी। बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिशिग कॉरपोरेशन द्वारा 24 प्रिटिग प्रेस को दुकान लगाने के लिए चयनित किया गया है। जिसकी सूची पत्र के साथ संलग्न की गई है। साथ ही सभी प्रेस का मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
किताब खरीदारी के दौरान सामाजिक दूरी व शारीरिक दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने का कोई डर नहीं रहे। प्राइमरी व मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के छात्रों को इस सत्र में स्कूल बंद होने से किताब नहीं मिल पाई है। जिससे उन्हें अपना पाठ्यक्रम पूरा करने में परेशानी हो रही है। इसको लेकर किताब की दुकान लगाई जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अवधेश कुमार ने बताया कि किताब दुकान लगा खरीदारी कराने से संबंधित निर्देश सभी को दे दिया गया है। निर्धारित अवधि में इस कार्य को पूरा कर लेना है।