परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगांवा पंचायत के कोइरीगांवा यमुनागढ़ के उपभोक्ताओं ने जविप्र के तहत राशन नहीं मिलने से नाराज़गी जताते हुए शनिवार को एमओ कार्यालय पहुंचकर हरदियां के डीलर श्रीभगवान राम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का आरोप लगाया कि डीलर द्वारा दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर कोइरीगांवा के उपभोक्ता देवी प्रसाद महतो ने बताया कि दो माह से डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है. नाराजगी जाहिर करने वालों में विद्यान्ति देवी,राधिका देवी, शिवपति देवी, लक्ष्मीना देवी, श्रीपातो देवी, उमा देवी, किशोरी देवी मंजू देवी, मिरांती देवी, सविता देवी, सलेहरी देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, मीना देवी, शिला देवी, तेतरी देवी, प्रेम प्रकाश कुशवाहा, नेमू महतो, देवी प्रसाद महतो, जितेंद्र कुशवाहा, शांति देवी आदि शामिल हैं.
उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ़ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि डीलर के द्वारा दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है व राशन की मांग करने पर डीलर के द्वारा एमओ से राशन की मांग करने की बात कह कर लौंटा दिया जाता है. वहीं इस डीलर श्रीभगवान राम ने बताया कि फ्री वाले राशन का आबंटन नहीं हो सका है. फ्री वाले राशन का उठाव होते ही उपभोक्ताओं के बीच राशन वितरित कर दिया जायेगा. वहीं एमओ जमाल कैसर ने बताया कि हरदियां के दूसरे डीलर रमेश चौधरी की अचानक मौत से यह समस्या उत्पन्न हुई है. डीलर रमेश चौधरी के उपभोक्ताओं को डीलर श्रीभगवान राम के साथ टैग कर दिया गया है. फ्री व पैसा दोनों वाला राशन आने के बाद राशन का वितरण शुरु कर दिया जायेगा.