परवेज़ अख्तर/सिवान:- कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही जिले में पिछले कुछ दिनों से कम हुई है लेकिन कोरोना संक्रमण थमा नहीं है। प्रतिदिन कोरोना के मरीज जिले में मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब लोग सार्वजनिक जगह हो या सरकारी दफ्तर बिना मास्क लगाए व शारीरिक दूरी का पालन किये बगैर लोग दिख रहे हैं। यही कारण है कि 24 घंटे के अंदर 9 नए कोरोना संक्रमण मिले हैं। जिससे जिले में कोरोना का आंकड़ा 3456 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस 253 है। वहीं अबतक 3185 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट चुके हैं। जबकि अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत भी हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को ट्रू नेट के माध्यम से 176 व रैपिड एंटीजन किट द्वारा 1698 सैंपलों की जांच की गई। वहीं 299 सैंपलों को आरएमआरआई पटना जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान नौ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। एडीएम रमण कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर सरकारी कार्यालयों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है और बिना मास्क लगाए लोग आ रहे हैं तो यह गंभीर मामला है। इस लापरवाही का जिम्मेवार संबंधित कार्यालय के अधिकारी को माना जाएगा, कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को पालन कराने को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को दी गई है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।