परवेज़ अख्तर/सिवान :- प्रखंड के करोम पंचायत के तरीवनी गांव के वार्ड नंबर नौ में दो वर्ष पूर्व कराए गए रास्ते के ईंटीकरण को रविवार को शरारती तत्वों द्वारा उखाड़ दिया गया। साथ ही नल जल योजना के की करीब एक दर्जन स्थानों पर पाइप को काटकर नष्ट कर दिया गया, जिससे वार्ड नौ के करीब दो दर्जन घरों में नल जल के पानी की सप्लाई बाधित हो गई। साथ ही ईंटीकरण के ईंट को उखाड़ देने से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को नौ नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य सुरेंद्र यादव, सचिव रणविजय बहादुर भगत, ग्रामीण ज्ञान सागर साह, फणिद्र कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीण रविवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही आदित्य कुमार कुशवाहा व सौरभ कुशवाहा सहित अन्य दो-तीन लोगों पर नल जल का पाइप काट कर नष्ट कर देने व ईंटीकरण का ईंट उखाड़ कर फेंक देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही।