परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा प्रखंड के शीतलपुरा गांव में दर्जनभर घरों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत एलटी तार को ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर रविवार को हटा दिया। सड़क के किनारे उस विद्युत तार को लगा दिया। ग्रामीण घर के ऊपर विद्युत तार गुजरने से मौत के साए में जी रहे थे। वह इसे हटाने के लिए कई वर्षों से विद्युत कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। विभाग टालमटोल का रवैया अपनाए हुए था। बाद में विद्युत तार का मार्ग बदलने के लिए विभाग में जो खर्च बताया उसे वाहन करने के लिए ग्रामीण तैयार नहीं थे।बताते हैं कि शीतलपुरा में शंभू सिंह, बसंत पटेल, कृष्णानंद पटेल, रमेश राम और उमेश राम समेत एक दर्जन से अधिक घरों के ऊपर से विद्युत एलटी तार एक खंभे से दूसरे खंभे में जुड़ा था।
तार जर्जर हो गया था और इससे विद्युत आपूर्ति हो रही थी। कई बार तार टूटकर छत पर गिर चुका था। विद्युत विभाग से निराश ग्रामीण जिला पार्षद उपेंद्र साह से मिलकर इस समस्या के बारे में बताया। जिला पार्षद उपेंद्र साह, इंग्लिश पंचायत के सरपंच संदीप कानू , सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग दुबे, सत्येंद्र चौहान, राजू कुमार, सुमेर राम विद्युत विभाग के एसडीओ से मिले, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल सका। विद्युत तार हटाने का विभाग द्वारा जो खर्च बताया गया उसे ग्रामीण वाहन करने में असमर्थ थे। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क के किनारे विद्युत तार हटाने का निर्णय लिया।