प्रवेज़ अख्तर/ सिवान- स्थानीय आनंद नगर मोहल्ला में अभी हाल ए मोहल्ला काफी दयनीय हो गया है। नगर परिषद क्षेत्र के अधीन शहर का प्रसिद्ध पंचमंदिरा मंदिर के पश्चिम ओर स्थित आनन्द नगर मोहल्ला इन दिनों नारकीय कुंड में तब्दील हो गया है। इसको लेकर बुधवार को मोहल्ले वासियों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया तथा जमकर नगर परिषद एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी किए। ज्ञात हो कि मोहल्ले की सड़कों पर कीचड़ और गन्दे नाले के पानी का जमाव हो गया है जिस कारण मोहल्लेवासियों को आने जाने में काफी कठिनाई और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नगरपालिका क्षेत्र में आने वाला यह मोहल्ला नगर परिषद के वार्ड संख्या छह के अंतर्गत आता है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि यहां सालो भर पोखरे और नाले का गंदा पानी एवं कीचड़ मोहल्ले की सड़कों पर लगा रहता है। जहां आवारा और गंदे मवेशी घूमते हैं। आज हाल यह है कि इस सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। किसी तरह जरूरी काम पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलते है। लोगों ने बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है। मोहल्ले में कई घरों में शादियां है लेकिन सड़को पर इस तरह से फैले गंदे जलजमाव में लोग किधर से जाए इसको लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में जयंती देवी, जयमती देवी, भरत सोनी, विवेक सिंह, कौशल सिंह, माधव सिंह, चंदन, रोहित समेत अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
जलजमाव को लेकर मोहल्ले वासियों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन