परवेज अख्तर/सिवान:- हसनपुरा/रघुनाथपुर. प्रखंड के गोपी पतियांव गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में सोमवार को समाजिक कार्यकर्ता राधा कुमार साह के नेतृत्व में दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने स्थानीय मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मनरेगा मजदूरों का कहना है कि हमलोगों मनरेगा में काम किये लेकिन जितने दिन कार्य किए है, उतना दिन जॉब कार्ड पर नहीं चढ़ाया गया. साथ ही हमलोगों को मजदूरी अभी तक नहीं मिला है. इतना ही नहीं कुछके लोगों के बताया कि जॉब कार्ड पर हाजिरी बना दी गई. लेकिन मजदूरी नहीं दी गई. जिससे सभी मनरेगा मजदूरों में रोष ब्याप्त है.
समाजिक कार्यकर्ता रांधा कुमार साह ने कहा कि गोपी पतियांव पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. मनरेगा कार्य में लूट खसोट किया गया है. वहीं इस संदर्भ में मुखिया मनोरंजन साह का कहना है कि पीआरएस से बात हो चुकी है. जल्द ही मजदूरों को खाते में राशि भेज दी जाएगी. विरोध प्रदर्शन करने वालों में बिंदा देवी, चन्दगोविंद यादव, तारकेश्वर साह, रामप्रवेश सिंह, उमेश पटेल, जयकिशोर पटेल, भरत सिंह, भृगुनन्द मांझी, बैधनाथ कुर्मी, राधेश्याम साह, कांति देवी, शैल देवी, मुन्ना पटेल, ललन चौहान, राधेश्याम महतो, सभापति देवी, फूलमती देवी, लक्ष्मण चौहान सहित चार-पांच दर्जन मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे.