मोरा में हुए विवाद में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मोरा में भीम आर्मी के लोगों द्वारा एक समुदाय विशेष के लोगों के साथ हुए विवाद में रविवार को पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से कोई बड़ी घटना नहीं घटी. इसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कानूनी कारवाई की मांग की गई है. एक तरफ से जीतन राम ग्राम मोरा खास के आवेदन पर आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह सहित सात लोग नामजद तथा 17 अज्ञात पर जान से मारने तथा जाति सूचक शब्द कहकर गाली देने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि आलोक सिंह ग्राम मोरा के आवेदन पर आजाद समाज पार्टी के नेता एजाज आमद शिद्दिकी, जीतन राम सहित 15 नामजद के अलावे 200 अज्ञात लोगों पर घर पर हमला करने तथा एक जाति विशेष के लोगों को समूल नष्ट कर देने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि एजाज अहमद सिद्दिकी के नेतृत्व में मोटर साइकिल एवं चार पहिया वाहन से 200 से अधिक लोग पहुंच कर गांव में दहशत फैलाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिए. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में लग गई है.