बबुनिया मोड़ से आगे सड़क वन-वे होने से शहर में लगा रहा भीषण जाम

0
jaam

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर के बबुनिया मोड़ से अस्पताल मोड़ तक जल जमाव को देखते हुए पिच की जगह सड़क की ढलाई कराई जा रही है। एक तरफ से ढलाई का कार्य पूर्ण होने के बाद आवागमन शुरू हो गया है। अब दूसरे लेन की ढलाई के लिए सड़क की खोदाई कर मेटल देकर बराबर कर दिया गया है। मंगलवार से ढलाई भी शुरू हो जाएगी। दूसरे तरफ काम शुरू होने से वन-वे सड़क हो गई है। इसके चलते सोमवार को शहर में सुबह से ही भीषण जाम लगी रही। इसका असर शहर के अन्य मार्गों पर भी दिखा। पूरे दिन लोग जाम से जुझते रहे। हालांकि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल तैनात थे। लेकिन अगले कम से कम तीन सप्ताह के लिए यातायात पुलिस को जाम से निपटने के लिए अलर्ट रहना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्योंकि कम से कम ढलाई सूखने में 21 दिन का समय लगता है। साथ ही शहर में आने वाले लोगों को भी जाम की समस्या से जुझने के लिए तैयार रहना होगा। गौर करने वाली बात है कि पहले तरवार मोड़ से बबुनिया मोड़ तक ही मुख्य सड़क की ढलाई की योजना थी, लेकिन बबुनिया मोड़ तक ढलाई होने के बाद वहां से अस्पताल मोड़ तक सड़क पर जल जमाव को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पिच की जगह ढलाई कराने का फैसला लिया। दूसरे तरफ की ढलाई हो जाने के बाद अस्पताल मोड़ से गोपालगंज मोड़ व तरवार मोड़ से चांप ढाला तक पीच सड़क का निर्माण होगा। यह नाला निर्माण नहीं होने के चलते नहीं हो पा रहा है।

नाला का निर्माण होने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। क्या कहते हैं अधिकारीढलाई का कार्य पूरा होने के बाद शेष सड़क को पिच किया जाएगा। साथ ही नाला का निर्माण हो जाने के बाद दोनों तरफ पांच फीट पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाएगा। इससे सड़क की चौड़ाई और बढ़ जाएगी। साथ ही पैदल चलने के लिए फुटपाथ होने से लोगों को आसानी होगी। प्रभाष चंद्रा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग