परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी रामस्वर राम की पुत्री नीरू देवी ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 20 जून 19 को जीबी नगर थाना क्षेत्र के भेलपुर निवासी उमेश राम के पुत्र चंदन राम के साथ हुई थी। शादी में 25000 नकद, बाइक समेत एक लाख से अधिक के आभूषण, कपड़े समेत ढाई लाख से अधिक की संपत्ति दी गई थी। साल भर ठीक से चलने के बाद ससुराल वालों द्वारा और दहेज की मांग की जाने लगी।
मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट व गाली गलौज ससुराल वालों द्वारा किया जाने लगा और अंत में पिछले माह ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाला दिया। इस दौरान कई बार पंचायती के माध्यम से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकलता देख नीरू देवी ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में उसने पति चंदन राम, ससुर उमेश राम, सास सुशीला देवी, बसंती देवी देवी समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध् प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें सामान लेकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।