सिवान के टरवां में जियांय गांव के मजदूर नसरुल्लाह की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

0
cycle aur truck ki takkar me majdoor ki maut

तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला था मजदूर को

परवेज़ अख्तर/सिवान :-  जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टरवां गांव के समीप बालू लदे ट्रक ने मंगलवार की सुबह एक साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियांय गांव निवासी नसरुल्लाह अंसारी के रूप में की गई। घटना के संबंध में नसरुल्लाह के भतीजा मेराज ने बताया कि मैं और मेरे चाचा काम करने के लिए साइकिल से जा रहे थे। तभी टड़वां गांव समीप एक बालू लदे ट्रक ने पीछे से आकर धक्का मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से मेरे चाचा की मौत हो गई। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने हाईवे पर पकड़ लिया इसके बाद ट्रक चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नसरुल्लाह प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अब उनके परिवार के समक्ष जीवन यापन को लेकर कई सवाल उत्पन्न होंगे। उधर नसरुल्लाह की मौत के बाद उनके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है। उनके परिवार के कई सदस्यों के रोते-रोते उनके आंखों के आंसू ही सूख गए हैं।

परिजनों का कहना है कि हम लोगों को क्या पता की काल क्रूर बनकर आई ट्रक ने हम लोगों के बीच से उन्हें ठुकराकर  जिंदगी के उस दहलीज पर हमलोगों को ले जाकर छोड़ देगी, जहां हम लोगों के रिमझिम आंखों के आंसू ही सूख जाएंगे। यहां बताते चलें कि मृतक निहायत ही गरीब परिवार से वास्ता रखने वाला था। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तथा नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा के लिए अनुशंसा कर वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी।