परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट एनएच 101 पर नदुआं गांव के पास सोमवार की रात मैक्सिमो वैन और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में वैन पर सवार सारण जिले के सहाजितपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई. उस पर सवार एक बुजुर्ग बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के झगरू पाल बुरी तरह घायल हो गए. वहीं ट्रैक्टर पर सवार छह मजदूर भी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल भगवानपुर सीएचसी लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर एएसआई आफताब आलम व सुजीत पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को लोगों की मदद से सड़क के किनारे करा दिया, ताकि सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से जारी हो सके.
मृतक सारण जिले के सहाजितपुर गांव निवासी शम्भू चौधरी का सोलह वर्षीय पुत्र प्रदीप चौधरी था. वह खलासी का काम करता था. मैक्सिमो पर सवार घायल बुजुर्ग झगरू पाल छपरा से इलाज कराकर घर लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. जबकि ट्रैकर पर सवार मजदूर ढलाई करके घर लौट रहे थे. घायल मजदूर मेढुका गांव के सुनील साह, सुरेन्द्र साह, उमाशंकर साह, संतोष महतो, राजकिशोर साह, कामेश्वर साह हैं. इसमें राजकिशोर साह का पैर टूट गया है. दुर्घटना के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर फरार हो गए.
इस मामले में मृतक के पिता शम्भू चौधरी के आवेदन पर थाने में बिना नंबर के ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें उसने ट्रैक्टर ड्राइवर पर तेजी एवं लापरवाही से मैक्सिमो में धक्का मार देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कब्जे में लिए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.