परवेज अख्तर/सिवान : केंद्र में भाजपा के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर के गांधी मैदान से बाइक रैली निकाली। बाइक रैली को भाजपा नेता प्रमील कुमार गोप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली गांधी मैदान से चल विभिन्न मार्गों से होकर जेपी चौक पहुंची जहां सभा का आयोजन किया गया। बाइक रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा सभी जाति, धर्म, गरीब, दलित, मजदूर एवं पिछड़ों की सरकार है जो सबका साथ सबका विकास चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 162 योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। लगभग 19 हजार गांवों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब एक भी गांव बिजली से अछूता नहीं है। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। सभा को भाजयुमो के जिला महामंत्री रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार,विनोद गुप्ता, प्रत्युष, अर्जुन गुप्ता, नंद जी चौहान, राहुल तिवारी, हैप्पी यादव,सुधीर जायसवाल, अमित कुमार सोनू, मनोज जायसवाल, राजू कुशवाहा,संजय राजा, छोटेलाल यादव, धीरज कुमार, गोविंद गुप्ता, यशवंत कलवार आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन त्रिलोकी सिंह पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन लालबाबू ने किया। इस मौके पर बलिराम यादव, रामविलास,अंशु पंडित, शशिकांत मिण, शशि कुमार, नीतेश पाल आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
केंद्र में भाजपा के चार साल पूरे होने पर भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली
विज्ञापन