परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को कर्म, सृजन, वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी। इसको लेकर विभिन्न गैराज, गाड़ियों के शोरूम, बिजली कार्यालय सहित अन्य लो पर पूजा अर्चना की तैयारी कोरोना से बचाव के बीच शारीरिक दूरी के तहत की जाएगी। इस दौरान पूजा के अलावा कोई विशेष कार्यक्रम नहीं होगा। इसकी तैयारी जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में पूरी कर ली गई है। वहीं गुठनी के आदीखोर स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी।
इसको लेकर पूजा पंडालों की सजावट पूरी कर ली गई है। कई जगहों पर मूर्तिकारों के यहां से भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति लाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा बाजार के पीएचईडी, टेलीफोन एक्सचेंज, पावर सब स्टेशन, हार्डवेयर की दुकान, कंप्यूटर संस्थान, प्रेस आदि जगहों पर पूजा की तैयारी चल रही है। फोटो व छोटी प्रतिमा की हुई खरीदारीविश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर के ललित बस स्टैंड, सिसवन ढाला समीप व आंदर ढाला ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे स्टैंड में गाड़ी मालिकों द्वारा विश्वकर्मा भगवान की फोटो व छोटी छोटी प्रतिमा की खरीदारी की गई। इसको लेकर बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को भीड़ भी देखने को मिली।
मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की हुई भीड़
कोरोना काल के बीच यह पहली ऐसी पूजा है जिस पर फिलहाल काफी हद तक छूट मिली हुई है। अनलॉक के तहत यह पहली पूजा है जिसमें लोगों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। हालांकि अनलॉक के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। पूजा पाठ के लिए लोगों ने फलों के साथ साथ मिठाई की खरीदारी की